मोबाइल फ़ोन
मोबाइल फ़ोन


मोबाइल फ़ोन
M memories
O of
B beloved ones
I. In
L life of
E every one
दुनिया को समेट लिया है अपने में
जीने का सहारा बन गया है यह भी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जीवन्त प्रमाण
सुख दुख का साथी
सन्देशों का द्रुतगामी वाहक
भगवान की सृष्टि भी समा गई जिसमें
भक्ति की रीति भी निभा ली इसने
कोई भी प्रश्न हो उत्तर ढूंढ़ लो इसमें
ग्रंथ खोजो और पढ़ लो इसमें
लाभ है अधिक पर हानि भी हैं
धोखा और बेईमानी की खोज भी है इसमें
सृष्टि करत लगत बना दी है इसने
जीवन में हर पल साथ देने वाले
नमन है तुझको हे मोबाइल