STORYMIRROR

Shanti Prakash

Romance

2.1  

Shanti Prakash

Romance

तेरा मोह

तेरा मोह

1 min
540


चलते-चलते

ज़िंदगी के सफर में,

एक मोड़ पर

चेहरे पे उनके

बिखरी सी उलझनें,


करती बयान हैं

बड़ी तन्हाइयों में

गुज़रे ज़ज़्बात हैं,


जिनसे

बंद आँखों के नीचे

उभरते काले घेरे

लगते कलम-दवात हैं,


और आड़ी तिरछी रेखाएँ

लगती चेहरे पर लिखी

एक किताब है,


जिसका शीर्षक है:-

"यह मेरा प्यार है और तेरा मोह“

आगे तहरीर में लिखा हैः-

मुझे तेरे प्यार का अब भी इंतज़ार है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance