STORYMIRROR

Shanti Prakash

Inspirational

2  

Shanti Prakash

Inspirational

बिछुड़ती परम्पराएँ

बिछुड़ती परम्पराएँ

1 min
872


बिखरती परम्पराओं और

आधुनिकता के स्पर्श में

अपेक्षाओं का भ्रम क्या करेंगे।


इस लिए लहरों पर जीने की

हो अगर ख्वाहिश

तब अपनी यात्रा में जरा संभलना।


नदी की सीमाएँ हैं

उसके किनारे मिलना सागर में

उसकी है मंज़िल।


फिर भी लहरों पर जीने की

हो अगर चाहत

अपेक्षाओं में किनारों को मत ढूँढ़ना।


चलते-चलते अपनी पहचान के लिए

हवाओं के नाम

कोई गीत गुनगुनाना

और फिर दीया बन,


रोशन मंझधार करना

हवाओं के नाम बस

कोई पैगाम ही करना।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational