STORYMIRROR

Anil Jaswal

Fantasy

4  

Anil Jaswal

Fantasy

सुंदर वादियां

सुंदर वादियां

1 min
228

एक खूबसूरत लड़की,

वाल खुले,

बहते हवा के साथ,

चुमते उसके गाल,

पतली भोंये,

होंठ गुलाबी,

बाँहें लंबी,


जैसे गुलाब की डाली,

कद ऊंचा,

जैसे देवदार का बूटा,

पहने जीन और टाप,

निकली खुबसूरती को,

चार चांद लगाने,

हसीना हसीन वादी को निहारने।


जब वो आई बाग में,

ऐसा लगा,

एक दिलकश फूल,

खिल गया और,

सब भंवरे,

उसके चारों ओर लगे मंडराने,


हर कोई लगा,

उसको आकर्षित करने,

देखें कौन पाता उसका प्यार,

कैसे दे पाता,

बाकि भंवरों को मात।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy