तू यार बस मेरा है...
तू यार बस मेरा है...
राहो मे चलते चलते
मंजिले तुमसे जुड गयी
तेरे सपने देखते देखते निंदे मेरी उड गयी
दुरिया हो गयी दर्मियान
जहाँ से और खुदा से
इश्क़ मे डुब गया हूँ
इश्क़ की वफा से
दुनिया गुमनाम सी है
और यार बस तू मेरा है
तेरे दिदार की कसक से
रोशन मेरा जहां है
के यार तू मेरा है
यार तू मेरा है
किसी दिन सोचता हूँ
तेरा दिदार बस मुझे हो
खुदा भी कयामत कर ले तुझसे
और प्यार बस मुझे हो
केसे बताऊ मेरी इबादत सी है तू
तेरा इश्क़ गुनाह और साजिश सी है तू
दुनिया गुमनाम सी है
और यार बस तू मेरा है
तेरे दीदार की कसक से
रोशन मेरा जहाँ है
के तू यार बस मेरा है
यार बस मेरा है...

