STORYMIRROR

Nitu Mathur

Romance

4  

Nitu Mathur

Romance

तेरी फिकर है

तेरी फिकर है

1 min
424


दोस्ती के इस मौसम का इस्तकबाल करें

आओ हम तुम एक नया जहां तलाश करें

लाल गुलाबी रंगो की चमक जहां भरपूर हो

इश्क की ज़मीन और प्रीत के गगन में

एक साथ कदम ए शौक का आगाज करें,


दूर दुनियां के झमेलों से सुकून के पलों तक

गरम जलती शमा की लौ के दो किनारों तक

हरे पीले खेतों में गेहूं की सीकी बालियों तक

सलेटी आंखों तले सफेद राज के काजल तक,


चल नापें थमे हुए नीले सागर की गहराइयां 

सुनें हम तुम तूफ़ान से पहले की खामोशियां 

आवाज़ जो दुनियां से दबा के रखी थी हमने 

आज गूंजने दे प्यारे बोल मिटने दे तन्हाइयां,


ये डर कैसा...कैसी ये झीनी सी झिझक है 

अब हर लम्हा भी अपना दोस्त ए अज़ीज़ है

खुल के कर इजहार ए इश्क मेरे दिलदार

मैं जानता हूं कि..…

मुझे तेरी और तुझे मेरी फिकर है 

हां फिकर है... हां फिकर है।


         


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance