STORYMIRROR

Raakesh More

Romance

4  

Raakesh More

Romance

सांवली सलोनी आँखों में

सांवली सलोनी आँखों में

1 min
375

सांवली सलोनी तेरी आँखों में  

डुबने का मजा ही कुछ और है 

माना के ये है एक सजा मगर 

ये सजा ही कुछ और है || 0 ||


हर फसाना हर कहानी यहाँ 

यूं ही नहीं बनती है यहाँ 

जिंदगी की तरह कहानीयां भी 

दिल की पनपती है कहां कहां 

अगर है भी ये फसाना बेवजह 

तो ये बेवजह भी कुछ और है 

माना के ये है एक सजा मगर 

ये सजा ही कुछ और है || 1 ||


यूं ही नहीं मिलाया कुदरत ने मुझे 

तुझसे ऐ मेरे जान ए जिगर 

साथ मेरा छोड़ कर यूँ 

चल दी कहा तू आज किधर 

दिल जानता है मंजूर तो होनी है 

पर ये इल्तिजा ही कुछ और है 

माना के ये है एक सजा मगर 

ये सजा ही कुछ और है || 2 ||


वादियों में आज कुछ 

अलग सा ही इशारा है 

कहना कुछ चाहती है ये 

क्या खूब ये नजारा है 

महका महका सा समा है देखो 

आज की फिजा कुछ और है 

माना के ये है एक सजा मगर 

ये सजा ही कुछ और है || 3 ||



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance