मुझे भिगाकर चली गई
मुझे भिगाकर चली गई
तेरी यादो की बारिश
मुझे भिगाकर चली गई
अच्छेखासे दिल में
प्यास जगाकर चली गई।। 0।।
बडा सुकून था दिलको
दिलमे एक थंडक थी
दिलमे एक आग सी
लगाकर चली गई
अच्छेखासे दिल मे
प्यास जगाकर चली गई।। 1।।
जम गई थी बेचैनी बस
राहत के जाडे मे
मेरे बेचैनी को बस
सुलगाकर चली गई
अच्छे खासे दिल में
प्यास जगाकर चली गई।। 2।।

