STORYMIRROR

Raakesh More

Others

3  

Raakesh More

Others

हम भी तो एक भूत है

हम भी तो एक भूत है

1 min
192

हम भी तो एक भूत है 

बस तन के साथ है 

भूतों से शरीर जुदा है 

बस इतनी सी तो बात है || 0 ||


तलाश है उन्हें जन्म की 

ढूंढते फिरते रहते है 

हम भी तो सुख की आस में 

उठते गिरते रहते है 

उनके लिए अंधेरा सा है 

अपनी तो काली रात है 

भूतों से शरीर जुदा है 

बस इतनी सी तो बात है || 1 ||



Rate this content
Log in