हम भी तो एक भूत है
हम भी तो एक भूत है
1 min
192
हम भी तो एक भूत है
बस तन के साथ है
भूतों से शरीर जुदा है
बस इतनी सी तो बात है || 0 ||
तलाश है उन्हें जन्म की
ढूंढते फिरते रहते है
हम भी तो सुख की आस में
उठते गिरते रहते है
उनके लिए अंधेरा सा है
अपनी तो काली रात है
भूतों से शरीर जुदा है
बस इतनी सी तो बात है || 1 ||
