तेरी यादों की बारिश से
तेरी यादों की बारिश से
तेरी यादों की बारिश से
बचके रहता हूँ
दिल लगाना ना भुलकर भी कभी
यही हर किसी से कहता हूँ।। 0।।
यादो के असर को
कम करने का हुनर जाना
बस प्यार के अंजाम को
आज जाकर माना
सिख लिया वक्त के साथ चलना
बस वक्त के साथ बहता हूँ
दिल लगाना ना भुलकर भी कभी
यही हर किसी से कहता हूँ।। 1।।
इतनी वफा तो
प्यार मे भी ना मिलेगी
इतनी वफा तो
बेवफाई मे कहा खिलेगी
तेरे दिए हुए जख्मों को
बडे दिल ओ जान से सहता हूँ
दिल लगाना ना भुलकर भी कभी
यही हर किसी से कहता हूँ।। 2।।

