प्यार सतरंगी धनुष है।
प्यार सतरंगी धनुष है।
एक अदद प्यार करना ही नहीं सब कुछ यहां।
बोझ जिम्मेदारियों का है अगर तुम उठा पाओ।
प्यार सतरंगी धनुष है हर युवा को मोहित करे।
और भी रंग है जमाने में जिन्हें अपना बनाओ।
सुख तो जीवन में है कम पर बहुत दुख है मगर।
सुख दुख के साथ जीना सीखना है सीख जाओ।
इस जमाने से बहुत तुमने लिया यह तो ठीक है।
पर जमाने के लिए तुमने किया क्या ये बताओ।
हैं कई अपने तुम्हारे जिनका हक है आप पर।
उन सभी का दाय पूरा कर सको तो चैन पाओ।

