सिर्फ हमारा !!
सिर्फ हमारा !!
जैसा था सोचा तुम्हे , वैसा ही पाया है ,
तुम जो मिले हमको , जीवन सफल हुआ है ।
प्रिंसेस बस कहा नहीं , माना भी है।
धन्य हुए हम, ऐसा साथी जो पाया है ,
खुद से भी ज्यादा , ख्याल जो रखता है ,
ऐसा वो , सिर्फ हमारा है !
क्या और मांगें अब ?
ऐसा जो उसे पाया है
हर दुःख सुख में , साथ उसने निभाया है !
वो जो मिल गया है ऐसे ,
>
ख्वाब सा हो सब जैसे !
हमारे होठों की मुसकुराहट वो बना है ,
हर एक आंसू में उसने खुद को भिगोया है !
देकर बस खुशियाँ ही वो देता गया है ,
सच्चा प्रेम क्या है , उसने हमें बताया है।
प्यार जिसके लिए एक पूजा है,
ऐसा वो सिर्फ हमारा है ।
सिर्फ हमारा है !!!
सिर्फ हमारा!!!