"संवेदनाओं की गहराई "
"संवेदनाओं की गहराई "
बेहतर से भी खूबसूरत , खूबसूरत से भी महान कुछ खोज,
दरिया ग़र मिले, तो समंदर को खोज !
दूर इशारों से कभी बात नहीं होती ,
अश्रु बहाने से कभी बरसात नहीं होती !
ये जीवन कोई ख्वाब नहीं एक हकीकत है ,
आंखें बंद कर लेने से कभी रात नहीं होती !
यूँ तो हर आंख बहुत रोती है ,
हर बूँद मगर अश्रु नहीं होती !
और देख कर रो दे ,जो ज़माने का गम
उस आंख से आंसू गिरे, वो मोती है !
