तुम मेरी
तुम मेरी
प्रेम रूपी संगीत हो तुम मेरी,
लय से भरी गीत हो तुम मेरी,
दिल में धड़कती मीत हो तुम मेरी,
जिंदगी की श्वास हो तुम मेरी ।
हर पल की अहसास हो तुम मेरी,
हर क्षण की विश्वास हो तुम मेरी ,
मुखड़े की मुस्कान हो तुम मेरी ,
सबसे बड़ी उपहार हो तुम मेरी।
आगे बढ़ने की आस हो तुम मेरी,
एक सुखद आभास हो तुम मेरी,
सच प्रिय जैसी भी हो, हो तुम मेरी,
इस जीवन की डोर हो तुम मेरी।

