नुरानी प्यार
नुरानी प्यार
इक रात सुहानी हो गयी है
तेरी जुल्फो के आड़ में
एक घटा नुरानी छुप गयी है
तेरे काजल के आड़ में
एक सास बैगाना हो गया है
तेरी धड़कन के आड़ में
इक हसी नुरानी हो गयी है
तेरे नाजुक होठों की आड़ में
कल रात सुहानी हो गयी है
तेरी जुल्फों के आड़ में।
