STORYMIRROR

punam vaishnav

Romance

4  

punam vaishnav

Romance

पहली पहल ही

पहली पहल ही

1 min
278

ना खबर थी ना एहसास

कि पहली पहल ही तुझसे इतनी मोहब्बत हो जायेगी


ना जाने कब तु इस दिल को इतना भा गया

कि कोई और फिर कभी दिल को भाया ही नहीं


तु कुछ इस कदर नजरों में बसा कि

और कोई इन नज़रों को नजर आया ही नहीं


आंखों का कुछ तु यूँ खास बना

कि रोती हुई आखें भी तुझे देख हंस पडती


सबसे छुपती छुपाती यह नज़र बस 

तुझे ही देखती खर यह बात और थी

कि तुझे से ही छिप - छिप कर तुझे ही देखा करती


बातें तेरी ही क्या करती थी

कभी शरमाती कभी चहक उठती

हर पहर तुझे ही देखा करती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance