उस पल
उस पल
उस पल जिंदेग हमारी कुछ खास थी
फूलो की खुशबू हमारे पास थी
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था
वरना इतनी खूबसूरत मुलाक़ात नहीं होती
मेरे वजूद में वो उतर गए
मेंने जब भी देखा आइना मुझे वो नजर आए
खवाशी है हमारे दिल की,
के वो हो सामने और वक्त थेर जाए
जिंदेग उन्हे देखते, देखते यूंही गुजर जाए
कुछ इस तरह हुई हमे पहेली दफा मोहब्बत हमारी
हम उनके बन गए
और उन्हे अपना बनाने कि थी गुज़ारिश
काश यह ख्वाहिश हमारी पूरी हो जाए,
हम उनके और वो हमारे हो जाए।

