थाम लेना हाथ मेरा।
थाम लेना हाथ मेरा।


अकेले है हम इस भरी महफ़िल में,
कोई नहीं है हमारा इस खूबसूरत जहां में।।
थाम लो हाथ हमारा इस भारी सबा में,
निभाएंगे साथ तुम्हारा इस दुनिया में।।
थाम लेना हाथ मेरा पीछे जो कभी छूट जाऊँ,
मना लेना मुझको तुमसे जो कभी रूठ जाऊँ।।
तुम हमेशा देना मेरा साथ, जब भी हो जाए ज़माना खिलाफ मेरे।।
थाम लेना हाथ मेरा जब भी नजर आऊं मैं तन्हा तुम्हें।।
साथ में चलना साथ हमारे,
थाम लेना हाथ हमारे,
जिंदगी बस यूँ ही गुजर जाए पास तुम्हारे,
तुम और मैं चले पकड़ कर हाथ एक दूजे के,
और बिता दे यह जिन्दगी यूं ही एक दूजे के सहारे।