दिल चाहता है
दिल चाहता है
जब से देखा है पहेली दफा उन्हे..
आए यारो उनका दीदार रोज़ करने को दिल चाहता है।।
कहीं रह ना जाए मोहब्बत अधूरी हमारी इसलिए
इज़हार करने को दिल चाहता है।।
जब भी में आती हूं बाहों में तुम्हारे,
दिल धड़कने लग जाते है साथ हमारे,
मन करता है यहीं रह जाऊँ साथ तुम्हारे,
तुम भी वादा करो हमेशा रहोगे पास हमारे।।
खास वो पल जल्दी आए,
तेरा हाथ मेरे हाथ में आए,
और वो खवाब सारे हकीकत बन जाए।।

