कौन
कौन


मै तुमसे रूठ जाऊँ और तुम मुझसे रूठ जाओगे
थो मनाएगा कौन ?
मै तुमसे दूर हो जाऊ और तुम मुझसे दूर हो जाओ
थो यह दूरियां मिटाएगा कौन ?
मैं खामोश हो जाऊ और तुम भी खामोश हो जाओ
थो यह खामोशियों को तोड़ेगा कौन ?
मैं तुम्हे भूल जाऊ और तुम मुझे भूल जाओगे
थो याद करेगा कौन ?
मैं गलती ना मनु और ना ही तुम गलती मानो
थो माफी मांगेंगे कौन ?
छोटी छोटी बातों को दिल पर लगालोगे
थो फिर प्यार करेगा कौन ?