कुछ इस तरह
कुछ इस तरह
कुछ इस तरह से मिलना उनका,
कुछ इस तरह से दिल में,
बस जाना।
कुछ इस तरह से हमसे
नज़रे मिलके एक ही पल
में हमसे नज़रे चुराना।
ना कहते हुए भी
बहुत कुछ कह जाना।
कभी हमें अपनाना,
कभी हमें बेगाना कर देना।
कुछ इस तरह से की है उन्होंने
हमसे मोहब्बत दिल में रखा भी हमे,
और हूठो से इंकार कर दिया।
अकेले मे हमे अपनी दुनिया कहा,
भरी महफिल मे हमे अंजान कहर
हमे पेचने से इंकार कर दिया।।
