दिल का करार
दिल का करार
इस दिल को कुछ
करार तो आया
भूले हुए यार को
हमारा ख्याल तो आया
मेरे उदास दिल में
एक महफिल-सी सज गयी
तेरा साथ पाते ही
मेरी तो दुनियाँ ही बदल गयी
इस दो पल के प्यार में
हम जमाने के ग़म भूल गए
अपना तन-मन तुझे देकर
तेरी बांहों में झूल गए।

