तेरी याद में
तेरी याद में
क्यूँ हो दूर सनम
हम तुम्हें याद करते हैं
क्यूँ नहीं आते पास
हम तुम्हें प्यार करते है..
तस्वीरों में रोज तेरा
दीदार करते हैं
रातों को ख़्याबों में
मुलाकात करते हैं..
दिल मे उठता दर्द
बहुत बेक़रार करता है
रह-रह कर मिलने की
फरियाद करता है..
आंखों को हर पल तेरा
इंतजार रहता है
मेरा ये मासूम-सा दिल
सिर्फ तुझ पे मरता है..
क्यूँ हो दूर सनम
हम तुम्हें याद करते है
क्यूँ नहीं आते पास
हम तुम्हें प्यार करते हैं!

