इंतज़ार है मुझे
इंतज़ार है मुझे
गुजरे हुए पलों का इंतजार है मुझे
तुम कहोगे साथ हूं मैं तुम्हारे
उस दिन का इंतजार है मुझे।
लफ्जों की खामोशी से जब तुम
अपने दिल की बात कहोगे
उस लम्हे का इंतजार है मुझे।
क्यों नहीं समझते खामोशी मेरी
मैं चुप रहूं और तुम महसूस करो
उस पल का इंतज़ार है मुझे।
कभी तो कहोगे तुम्हारे बिना अधूरा-सा हूूं मैं
उस अहसास का इंतजार है मुझे।
बिन शब्दों के मेरी हर बात पूरी कर दो
उन अनकहेेे जज्बातों को कब समझोगेे
उसका इंतजार है मुझे।

