STORYMIRROR

Ekta Dhohare

Tragedy

3  

Ekta Dhohare

Tragedy

एतबार

एतबार

1 min
283

तेरे झूठ पर यकीन ना करना था

मुहब्बत समझकर खुद की तौहीन ना करना था। 


बेवफ़ाई, धोखा तो फितरत में है तेरे

सब जानकर भी तू अनजान ना बनाना था।


टूट गया आज सारा भ्रम, जो तुझ पे बहुत

अटूट था

इस सच को स्वीकारने में इतनी देर 

ना करना था।


मतलबी है तू जानती हूं मैं

नहीं आयेगा अब तू कभी

कोई वास्ता नहीं है मुझसे

आज तक जो इंतजार था इन आंखों में 

तेरे लिए

वो इंतजार ना करना था।


तेरे झूठ पर यकीन........


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy