STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Tragedy

4  

Bhawna Kukreti Pandey

Tragedy

वो नाम

वो नाम

1 min
314


उसका दिल

धक्क से हो जाता है,

जब आंखें को दिखता है,

फ़्लैश होता उससे

मिलता जुलता नाम

किसी मैसेंजर पर

"कहीं ये वो तो नही?"


लेकिन

दुनियादारी से वाकिफ

उसका जहन

झटक देता

है ये ख्याल फौरन

मगर उंगलियां....!!


उंगलियां

टटोलती है

मेसेंजर को,

इस दिल की वे

पक्की सहेलियां हैं।


पर अफसोस

वहां वो

नाम नहीं होता,

जहन तरस खाता है

और उंगलियां सीने पर

फिर एक बार और

इक्कठी हो जाती है

धड़कनो को सहलाने

दिल के ऊपर।


आंखें तो खैर बदनाम हैं

बेबात रोने के लिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy