कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
बड़े बुजुर्ग कह के गए थे
कलयुग में सबको एक दिन रोना है
जिस वायरस ने पूरी धरती उजाड़ दी
उस वायरस का नाम को कोरोना है
एक वायरस की वजह से
पूरा परिवार बिखर गया
एक देश के वजह से यह वायरस
पूरी धरती पर निखर गया
सांप चूहे छिपकली आ सब कुछ
मजे से खा गए कुछ खाकर
चाइना वालों पूरी धरती उजाड़ गए
सारे देश में हजारों मर गए
अब लाखों का मरना बाकी है
एक बहन को रक्षा बंधन में
अपने भाई को बांधना राखी है
एक वायरस की वजह से उस
बहन का दिल बिखर गया
तुम्हारे द्वार इसके वजह से
चाइना वालों पूरा परिवार
आपस में बिखर गया
बंद हो गया बाहर निकलना
खत्म हो गए कितने जान हैं
सलाम ठोको उन इंसानों को
जिनका नाम फौजी जवान है
जिसको एक बार कोरोना हुआ
उसके लाश तक नहीं देख पाते हो
इतना सब कुछ हो कर भी तुम
घर से बाहर निकलते हो
अरे उस माँ को जाकर पूछो
जिसका बेटा मर गया
आज 1 बरस में हजारों बच्चों को
अनाथ कर गया
इसलिए कहता हूं दोस्तों
हमारी सावधानी हटेगी तो ही
दुर्घटना घटेगी
तो चलो दोस्तों आज सब सबको
मिलकर हाथ धोना है और
उस मौत को हमें मारना है
जिसका नाम कोरोना है
