STORYMIRROR

priyanshu DASH

Tragedy

4  

priyanshu DASH

Tragedy

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

1 min
546

बड़े बुजुर्ग कह के गए थे

कलयुग में सबको एक दिन रोना है

जिस वायरस ने पूरी धरती उजाड़ दी

उस वायरस का नाम को कोरोना है


एक वायरस की वजह से

पूरा परिवार बिखर गया

एक देश के वजह से यह वायरस

पूरी धरती पर निखर गया

सांप चूहे छिपकली आ सब कुछ

मजे से खा गए कुछ खाकर

चाइना वालों पूरी धरती उजाड़ गए


सारे देश में हजारों मर गए

अब लाखों का मरना बाकी है

एक बहन को रक्षा बंधन में

अपने भाई को बांधना राखी है

एक वायरस की वजह से उस

बहन का दिल बिखर गया


तुम्हारे द्वार इसके वजह से

चाइना वालों पूरा परिवार

आपस में बिखर गया

बंद हो गया बाहर निकलना

खत्म हो गए कितने जान हैं

सलाम ठोको उन इंसानों को

जिनका नाम फौजी जवान है

जिसको एक बार कोरोना हुआ

उसके लाश तक नहीं देख पाते हो

इतना सब कुछ हो कर भी तुम

घर से बाहर निकलते हो


अरे उस माँ को जाकर पूछो

जिसका बेटा मर गया

आज 1 बरस में हजारों बच्चों को

अनाथ कर गया

इसलिए कहता हूं दोस्तों

हमारी सावधानी हटेगी तो ही

दुर्घटना घटेगी

तो चलो दोस्तों आज सब सबको

मिलकर हाथ धोना है और

उस मौत को हमें मारना है

जिसका नाम कोरोना है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy