STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Tragedy

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Tragedy

लाक डाउन-2

लाक डाउन-2

1 min
474

कोरोना का समस्त भूमंडल पर, व्याप्त है हाहाकार,

भारतीय युद्धनीति की प्रशंसा,करता आज सारा संसार।

वसुधैव कुटुंबकम् के भाव संग निभाया, विश्वगुरु वाला व्यवहार,

हाइड्राक्सी क्लोरोक्विन देने को लेकर,सकल विश्व पर किया उपकार।


कोरोना योद्धाओं के समर्पण को,मिला जन सहयोग अपार,

कोरोना संक्रमण मंद गति से ,कर रहा है भारत में प्रसार।

जनता-जनार्दन और राष्ट्ररक्षकों,को धन्यवाद है बारम्बार,

लाक डाउन का प्रथम चरण ,किया सफलतापूर्वक है पार।


संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने को, लाक डाउन का किया है विस्तार,

तीन मई तक चलेगा यह चरण दूसरा,नयी जगह न हो सके प्रसार।

सुरक्षित क्षेत्रों में कुछ छूट मिलेगी, कुछ शर्तें होंगी छूट का आधार,

एक हफ्ते तक रहेगी सख्ती, बाद में छूट पर किया जाएगा विचार।


एक मुस्तैद सैनिक बनना है हम सबने, धैर्य-संयम का विस्मृत न हो विचार,

भूल कोई न हो कहीं भूल से भी,अवसर कभी न मिले सुधार का दूरी बार।

आपकी अपनी सुरक्षा ही है अपनों की सुरक्षा,देश-विश्व पर है अति उपकार,

समर्पण का दृढ़ संकल्प रहे हर क्षण मन में,सबका भला करेंगे प्रभु-करतार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy