STORYMIRROR

सर्द रात

सर्द रात

1 min
648


सर्द रातों की वो ठंडी पवन,

अलाव मे जलती लकड़ियों की तपन।

सिलवटें पड़े सेंकते दो हाथ,

नम सी आँखों में दिखे कुछ खोए सपन।


लडखड़ाती हुई उसकी आवाज,

तजुर्बा अपना बताता वो जाँबाज़।

बयान करता है जीवन सुखन,

काँपता हुआ वो बूढ़ा बदन।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama