कोरोना
कोरोना
एक नई महामारी फैली प्रांतों में सारी
बीमारी नाम नया कोरोना लेके आई है
स्वच्छता का ध्यान रखें, नियमों का मान रखे
मुसीबत कैसी भी हो हमको हरा नही पाई है
सजग रहना जरूरी बनाए रखें दूरी अभी
जरूरी हो बहुत तभी घर से बाहर जाईए
हाथों को धोतो रहो नही तो फिर रोते रहो
जीवन अपने ही है हाथ अभी इसको बचाइए।
