STORYMIRROR

Swati Vats

Inspirational

3  

Swati Vats

Inspirational

पिता की सेवानिवृत्ति

पिता की सेवानिवृत्ति

1 min
359

अस्तित्व उन व्यक्तित्व का, उन कर्तव्यनिष्ठ का

आभार कार्यकाल का, अभिवादन उन विशिष्ट का


सम्मान उस समर्पण का उनके उस निर्वहन का

भावनाओं के दर्पण का और उनके प्रदर्शन का

हिमालय आवरण ऊपरी वो स्नेह उनके अंतरमन का


अस्तित्व उन व्यक्तित्व का, उन कर्तव्यनिष्ठ का

आभार कार्यकाल का, अभिवादन उन विशिष्ट का


वो आधार उस भवन के, हम फूल जिस चमन के

वो सार है उस ग्रंथ के, हम शब्द है जिस मंत्र के

करती हूँ वंदन उन पिता का अभिनंदन उस चरित्र का


अस्तित्व उन व्यक्तित्व का, उन कर्तव्यनिष्ठ का

आभार कार्यकाल का, अभिवादन उन विशिष्ट का

    

        


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational