STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Fantasy

3  

Kanchan Prabha

Fantasy

सफर का समां

सफर का समां

1 min
339

फिर वही रात फिर वही सफर का समां

कहीं ठहर के बार बार गुजरता समां

वो रौशनी से भरे दिन की तरह रात का समां  

कहीं गम तो कहीं खुशी की हर बात का समां

किसी की पलकों के दर्पण में बसा चेहरे का समां

कहीं किसी की सपनों में बसा सेहरे का समां

गुजरते लम्हों में पिघलती रात की चाँदनी का समां


किसी की होंठों से गीत की रागिनी का समां

किसी की आँखों में देखा थोड़ी सी नमी का समां

किसी की मदहोशी में खुशबू की जमीं का समां

गुजरती रातों में ठहरती भोर के अंधेरे का समां

फिर गुलाबी गालों पर मुस्कुराती सबेरे का समां

गली के मोड़ से गुजरती किसी की बेबसी का समां

किसी खंडहर में सुलगती बेवफा जिन्दगी का समां

छत की मध्यम सी रौशनी में एक नजर का समां

फिर वही रात फिर वही सफर का समां


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy