समस्या!
समस्या!
आज फिर मैं उदास हूँ...
लेकिन आज की उदासी में
आ जुड़ी है परेशानी एक -
ठीक वैसी शान्ति की तरह
जो गुज़र चुके किसी तूफ़ान
या शायद अपेक्षित किसी
तूफ़ान का प्रतीक सा हो!
जब मैं उदास होता हूँ
तब तुम्हारी याद आती है,
या मैं तब उदास होता हूँ
जब तुम्हारी याद आती है!
शान्ति को... तूफ़ान को
उदासी को, तुम्हारी याद को
आख़िर कौन सा क्रम दूँ?!