STORYMIRROR

Pradeep Soni प्रदीप सोनी

Romance Tragedy

2  

Pradeep Soni प्रदीप सोनी

Romance Tragedy

सलाम ना आया

सलाम ना आया

1 min
14K


थी गुफ़्तगू एक आने के उसकी

ढल चला आफ़ताब पर पैग़ाम ना आया


चढ़ा था सुरूर मयख़ाने में थे हम

पर सदियों से प्यासों का वो “जाम” ना आया


खड़े थे कुचे में इक झलक ऐ दीदार को

वो आये नज़र मिली पर सलाम ना आया


मिली बदनामियॉं और मिली शोहरतें

पर हसरतों वाला दिली मुकाम ना आया


उसका था शहर और उसकी अदालते

हम हुए हलाक उसे इल्ज़ाम ना आया


“दीप” हुआ बदनाम सारे इस जहाँ में

पर उस बेवफ़ा का कहीं नाम ना आया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance