STORYMIRROR

Pradeep Soni प्रदीप सोनी

Abstract Inspirational Thriller

4  

Pradeep Soni प्रदीप सोनी

Abstract Inspirational Thriller

ऐसे नहीं चलता

ऐसे नहीं चलता

1 min
302

चंद रोज़ होती यहाँ बारिश रहमतों कि

कभी रहमतों का दौर उम्र भर नहीं चलता 


इक समय का पहिया हैं जो ठहरता ही नहीं 

इक हसरतों का चक्का जो फँसकर नहीं चलता


अखरता है कुछ रोज़ साँसों का रूक जाना भी

चलता रहना साँसों का जीवन भर नहीं चलता 


कितनी बेबसी होती है चाहकर भी ना पाने में

निहारते बच्चे को जैसे खिलौना नहीं मिलता


मिलती है रहमतें हाथों कि करनीं करने से 

माँग कर लेने से तो यहाँ हक नहीं मिलता 


मजबूरियों का आलम कभी ऐसे आ बैठता है दीप

जवान बेटे पर हाथ जैसे बाप का नहीं चलता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract