STORYMIRROR

बदल जाते है

बदल जाते है

1 min
2.9K


निकल जाये जब मतलब अपना

लोगो के अकसर ख़्यालात बदल भी जाते हैं


दौड़ते हैं हौसले जब हाथों की रगों में

लकीरें, किस्मत और औकात बदल भी जाती हैं


बदलने पड़ते हैं राह, राही, राहगीर भी

मुश्किलों में मक़सद, मंजिल, भगवान बदल भी जाते हैं


जाते नहीं कुछ लोग भुलाये

चाहे दिन, महीने चाहे साल बदलते जाते हैं


बदलते नहीं 'दीप' जो खास हुआ करते हैं

वरना साथ समय के मौसम,

अपने और सरकार बदल भी जाते हैं।।







Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama