STORYMIRROR

Ritu Garg

Tragedy

3  

Ritu Garg

Tragedy

श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

1 min
296

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बीच में मारे गए कैप्टन रावत सहित 13 जवान

 नायक को श्रद्धांजलि 


सेनाओं के नायक को ,

श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

उनके साथ जो वीर बहुत थे,

उनको भी श्रद्धा सुमन हम देते हैं।


हे प्रभु हे प्रभु ...

क्या इतना प्यार तुम्हें इनसे था,

इतनी भी क्या जल्दी थी।

अपने पास बुलाने हेतु

शायद हेलीकॉप्टर भी, तुमने ही भिजवाया था।


मातृभूमि से प्यार देख,

इन्हें ऊपर ही बुला लिया।

कण कण प्रेम हेतु इन्होंने भी,

अपना सर्वस्व धरती पर बिछा दिया।


सभी के जान से प्यारे थे

 वह धरती के राज दुलारे थे।

भारत भूमि पर आकर देखो ,

इनको इतिहास रचाना था ।


अचरज हुआ,बहुत अचरज हुआ।

देखो कैसे कुछ पल में,

हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।


भारत के कण कण की रक्षा हेतु,

रणनीति इन्होंने बनाई थी।

 मातृभूमि है जान से प्यारी,

 यही राह दिखाई थी।


वीरों को मरते मिटते देखा ,

लहू से धरती को सींचते देखा,

 मातृभूमि की रक्षा के खातिर,

अनेकों बलिदानों को देखा।

लेकिन_२


मिट्टी का प्यार पहचाना था,

लहू का रंग दिखाना था ।

मातृभूमि के प्यार का देखो,

इनको भी कर्ज चुकाना था।


वीरों ने देखो धरती पर ,

अपना सर्वस्व बिछा दिया।

मां की गोदी में देखो, 

खुद को उन्होने सुला दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy