STORYMIRROR

Shailaja Bhattad

Drama

5.0  

Shailaja Bhattad

Drama

शिव- अर्पण

शिव- अर्पण

2 mins
14.4K


जपत निरंतर शिव का नाम,

सुमिरन हर पल त्रिलोकिनाथ।

जब मन मंदिर में वास है शिव का।

काम ,क्रोध, मद मोह है किसका।

भव सागर से सब तर जाते ,

जब नित्यानंद में खो जाते।

शिव चरणों में ध्यान लगाएँ,

जिससे जीवन लक्षित हो जाए।

हे डमरू वाले जगत-पिता ,

हे त्रिनेत्र महेश्वर मल्लिकार्जुना।

शरण तुम्हारी आए हैं,

श्रद्धा सुमन लाएँ हैं।

त्रिपुरारी त्रिलोकिनाथ,

डमरूवाले तुझे कोटि प्रणाम ।

तेरे चरणों में चारों धाम ,

रोम-रोम में है शिव नाम ।

शिवोहम,शिवोहम,

शिव है जीवन शिवो हम।

सर्वव्यापक तू सर्वगुणी,

तेरी भक्ति से है शक्ति हरघड़ी।

सकल दुःख संताप हरता,

हे जगत कल्याण कर्ता।

सिध्देश्वर, विश्वेश्वर ,

है तू सबका पालनकर्ता।

तेरी शीतल छाया में है मुक्तिधाम,

शिव धुन बजे ,

ले हरपल शिव का नाम।

हे महिमा तेरी न्यारी ,

हे दया के सागर ,

तेरी भक्ति बड़ी निराली।

तेरे चरणों में मुक्ति धाम,

शिश नवाऊँ, लूँ शिव का नाम।

गंगाधराय, भोले सोमेश्वराय,

कण कण में रमते विश्वनाथाय।

नीलकंठ है जगतपिता ,

हर-हर भोले शिवा शिवा।

शिव धुन है सात सुरों की सरगम,

सत्यम् शिवम् सुंदरम।

हे भुवनेश्वर मैं नतमस्तक,

कर कमलों से अर्पित करुणा अमृत ।

परमसुंदर रूप,अद्भुतवाणी,नृत्य अद्भुत ।

है अद्भुत सब अद्भुत अद्भुत ।

महिमा तेरी गहरी है ,

सर्वत्र शिव भक्ति की लहरी है।

तेरे संस्मरण से हुई संस्कृति गौरवान्वित,

तेरे ही प्रेम से है सभी आच्छादित ।

देवों के देव विश्वेश्वराय,

भज हरिओम नमः शिवाय।

हर हर भोले गंगाधराय,

कण कण में रमते विश्वनाथाय ।

हर हर महादेव शिवशंभो,

रोम रोम में है नमो नमो।

वंदन भोले गौरीशंकर,

शिशनवाऊँ शिवभक्ति पाऊँ।

हे प्रजापालक जगसंचालक,

सर्वशांति सर्वसुख की तुझसे कृपा पाऊँ।

सिद्ध सन्यासी कैलाश निवासी ।

हे अविनाशी अभयंकर,भीमाशंकर नागेश्वर।

हे भाग्यविधाता ,

जग के दाता आदिश्वर ।

है गणेश, कार्तिकेय के प्यारे,

प्रभु जग में सबसे निराले।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama