STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Tragedy

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Tragedy

शीर्षक: वह कतरा नदी का

शीर्षक: वह कतरा नदी का

1 min
23


हर कतरा नदी का कभी बिखरा
तो कभी सीमित रहा किनारों में
रवानी उसकी  कभी रुकी नहीं
तूफान झेले थे बस इशारों में

चाहत बड़ी थी बड़ा दिखने की
आगोश में समन्दर की समा गया
खुद का वजूद ढूंढने लगा वह जब
हकीकत जानके सकते में आ गया

हुआ था अलग तन वजूद से
नया माहौल बौना कर गया था
एक घुटन सी थी गहराइयों में
प्यास बुझाने कहां वह दरिया था

अपने किनारों को यूं छोड़कर
लहरों में अब था वह समा बैठा
बड़ा बनने की चाह में वह कतरा
अपना सब कुछ लुटा बैठा था

चला था सदियों से जो पाने को
गंवा के सब कुछ वह न पाया
दर्द उसका गुल गया खारे पानी में
फिर भी वह समंदर न शरमाया

चली आ रही है रीत सदियों से
कमज़ोर को और कमज़ोर करो
हर रूप का कोई मकसद तो है
बुलंद अपने अस्तित्व को और करो.....

✍🏼 रतना कौल भारद्वाज ✍🏼

...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy