STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Action Classics Inspirational

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Action Classics Inspirational

मैं शायर नहीं हूं

मैं शायर नहीं हूं

1 min
13



 किसने कहा कि मैं शायर हूं
असल में तो दिल से कायर हूं

 जुबान मुकाबला कर नहीं सकती
और दलदल में मैं मर नहीं सकती

 फिर जज़्बातों से जब हारती हूं
दूर कौने में जाके छुप जाती हूं

 मिलाती हूं जब कड़ी से कड़ी
चलती है कागज कलम की जोड़ी

 कहते हैं कलम तेज़ है तलवार से
बचाना है इंसानियत को हर वार से

 बस कतार में लफ्ज़ फिर बंद जाते हैं
सफेद कागज़ फिर काले हो जाते हैं

 पर हर अफसाने में खुद को पाती हूं
दरअसल इंसान की ही तो जाति हूँ

 जिंदगियां जाने क्या क्या सहती हैं
दुनियादारी कलम से फिर बहती है

 मैं शायर नहीं बस एक आवाज हूं
जीवन का एक नया आगाज़ हूँ

 जो खयालात मेरे तुम तक पहुंचे
 वे शायद रुतबे में न हो इतने ऊंचे

 ए ज़माने तुम बस यह समझ लेना
मेरा मकसद है फ़कत दस्तक देना....

 ✍🏼रतना कौल भारद्वाज


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action