हम हैं मां तेरा साया
हम हैं मां तेरा साया
मां हम हैं तेरा साया
कहीं ना तुझको झुकने देंगे
ना हम तुझको टूटने देंगे
नाम हम तेरा ऊंचा करेंगे
क्योंकि हम हैं तेरा साया
मतलब तेरी परछाई
जैसी जिंदगी तुमने जी है
उससे हमने बहुत कुछ सीखा
अपनी जिंदगी में अपनाया
आज हमने सफलता है पाई
क्योंकि मां हम तेरे हैं तेरा साया
कर्तव्य निष्ठा हिम्मत हौसला है तेरी सीख
बड़ों का आदर सम्मान करना है तेरी सीख
जिंदगी में हमने उसको अपनाया
ना हमने हिम्मत हारी ,ना हौसला छोड़ा
ना हमने बड़ों को छोड़ा
तो आज हम ने सफलता है पाई
यह सब है आप लोगों की सीख
जिससे हमने जिंदगी को सफल बनायी
करते हैं हम तुमको नमन
आशीर्वाद हमेशा बनाए रखना
हम कभी तुमको निराश होने ना देंगे
तेरी परवरिश पर उंगली उठाने ना देंगे
क्योंकि हम हैं मां तेरा साया।
