STORYMIRROR

Sushil Kumar pal

Action

4  

Sushil Kumar pal

Action

डॉक्टर

डॉक्टर

1 min
215

धरती पर लिए ईश्वर का अवतार

आपने शुरू कर दी बीमारियों का उपचार।।

ईश्वर के बाद आपही है जीवन दाता

आपके कृपा से सभी रोग दूर भाग जाता।।


आपने कभी ना देखी दिन और रात 

24 घंटे रहते बीमारी के प्रति तैयार ।।

कभी टायफाइड, कभी मलेरिया,

कभी कोरोना का कहर बरसाया

डॉक्टर की कृपा से इन बीमारी से मुक्ति पाया।।

 

कभी औषधि, कभी सूई से करते,

इन बीमारी पर प्रहार

फिर बीमारी को बना लेते अपना सीकार।।

डॉक्टरों को करते हैं प्रणाम,

इनकी कृपा से मिला है

जीवन दान इन्हीं का करे गुणगान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action