मेरे पापा
मेरे पापा
1 min
173
ओ मेरे पापा, ओ मेरे डैडी
आपके बिन है जीवन अधूरी
जब मैं घबराता आप मुझे समझाते
जन्नत से खुशियां हमारे लिए लाते
हमारा सपना आप ही करते पूरी
आपके बिन है जीवन अधूरी
आपकी कृपा से इस दुनिया में आया
कितना सुन्दर घर को सजाया
करता हूँ आपकी वंदना
आपकी छाया में हमें है रहना
ओ मेरे पापा, ओ मेरे डैडी
आपके बिन है जीवन अधूरी
