आओ हम पेड़ लगाए
आओ हम पेड़ लगाए
आओ हम पेड़ लगाए
प्राकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाए
प्रदूषण को दूर भगाए
बीमारी से मुक्ति पाये।।
कही अशोक बरगद और पीपल लगाए
स्वच्छ और शुद्ध ऑक्सीजन पाये
कार्बन मोनोऑक्साइड से मुक्ति पाए
आओ हम पेड़ लगाए।।
कही आम जामुन और नीम लगाए
स्वच्छ और स्वादिष्ट फल खाए
कही फूलो की बाग सजाये
जिस पर बैठे भंवरे तितली गुनगुनाए।।
घनाघोर बादल छाए
डाली पर बैठ पक्षी गाये
मीठी मीठी राग सुनाए
आओ हम पेड़ लगाए।।
रिमझिम रिमझिम बारिश आए
मोर खुशी से नाचे गाए
इसके पीछे तीतर बटेर
सभी जंगल को करते शैर।।
आओ हम पेड़ लगाए
भारत को प्रदूषण मुक्त बनाए
भारत की संस्कृति को बचाए
विश्व में प्रदूषण मुक्त विजेता कहलाए।।