STORYMIRROR

Sonam Kewat

Action Classics Inspirational

4  

Sonam Kewat

Action Classics Inspirational

मुझे कुछ करना हैं

मुझे कुछ करना हैं

1 min
922

दिल ऐसा मोम सा रहें

जहां हर किसी को रहना है

कोई देखे तो यही कहें कि 

मुझे भी ऐसा ही बनना है 


मेरी सुंदरता ना देखे कोई 

हाव भाव से कायल हो जाए 

नखरो से नहीं बल्कि 

बातों से घायल हो जाए 


पहचान बनाऊं कि हर किसी को 

कुछ सीखने पर मजबूर कर दे 

काम कुछ ऐसा करूं कि 

मेरा नाम मशहूर कर दे 


इतना फक्र हो लोगों को कि 

दुश्मन भी मेरे दोस्त बन जाए 

आज नहीं तो कल मेरे जैसा 

बनने का लोग ख्वाब सजाए


संघर्षों से आगे बढ़ रही हूं

नहीं किसी बात का डरना हैं

सब कुछ का तो पता नहीं

पर मुझे कुछ तो जरूर करना हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action