अगर प्यार है तो जाने मत दो
अगर प्यार है तो जाने मत दो
देखा है मैंने लोगों को कहते हुए,
कि प्यार है तो जाने दो!
अरे, क्यों जाने दे?
प्यार करते हो तो,
क्यों जाने देना चाहिए?
नहीं,
मैं इस सोच के खिलाफ हूं।
मेरा मानना है कि अगर
प्यार है तो पकड़ कर रखो।
प्यार है तो उसे जान मत दो।
प्यार है तो उसके साथ जिंदगी बिताओ।
प्यार है तो जिंदगी का हिस्सा बनाओं।
प्यार है तो उसे अपना किस्सा बनाओ।
और यह क्या बात हुई कि
इस जन्म नहीं तो अगले जन्म में ही सही!
अरे अब की सोचो,
अगला और पिछला जन्म किसने देखा है?
इन किताबी बातों को छोड़ो।
तो अगर प्यार है,
और अगर सच में प्यार है,
तो याद रखो कि जाने मत दो।
तुम उसे खुलकर अपनाओ और
आखरी दम तक साथ निभाओ।
और मैं फिर से कहती हूं,
अगर प्यार है तो उसे जाने मत दो।

