बड़ा मुश्किल है
बड़ा मुश्किल है
किसी से प्यार करना आसान है
पर उस प्यार का इजहार करना बड़ा मुश्किल है
चलो कर भी लिया इजहार, तो क्या
पर इजहार सच्चा है, ये बताना बड़ा मुश्किल है
चलो माना हुआ इजहार सच्चा तो ठीक ही हुआ
पर अब उसका इम्तहान पार कर पाना बड़ा मुश्किल है
कितना कुछ है इस प्यार, इजहार और इम्तहान के बीच
फिर भी इस प्यार के सहारे जी पाना बड़ा मुश्किल है
पूछो किसी से जिसने पार किए हों ये पड़ाव सारे
उसके लिए तो है मरना आसान,
पर जी पाना बड़ा मुश्किल है!
