गणपति बप्पा
गणपति बप्पा
गणपति बप्पा मोरया
सब कष्टों को हरया।
शुभारंभ के तुम हो दाता
हर जन पूर्व तुम्हें ध्याता।
हर बाधा को दूर भगाता
जब तुम्हरा नाम जपा जाता।
दुष्प्रभाव सब कम हो जाते
जब नाम गणेश जुबां पर लाते।
शिव-पार्वती के सुत है प्यारे
भक्तजन जय जय आरती उतारें।
जो भी दिल से करे जय जय कार
उसका बेड़ा हो जाता भव से पार।
गणपति बप्पा मोरया
पुड़चा वर्षी लोकरिया।
