STORYMIRROR

Neerja Sharma

Action Classics Inspirational

4  

Neerja Sharma

Action Classics Inspirational

गणपति बप्पा

गणपति बप्पा

1 min
131

गणपति बप्पा मोरया

सब कष्टों को हरया।

शुभारंभ के तुम हो दाता 

हर जन पूर्व तुम्हें ध्याता।


हर बाधा को दूर भगाता

जब तुम्हरा नाम जपा जाता।

दुष्प्रभाव सब कम हो जाते 

जब नाम गणेश जुबां पर लाते।


शिव-पार्वती के सुत है प्यारे

भक्तजन जय जय आरती उतारें।


जो भी दिल से करे जय जय कार

उसका बेड़ा हो जाता भव से पार।

गणपति बप्पा मोरया

पुड़चा वर्षी लोकरिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action