STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Classics Fantasy

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Classics Fantasy

इंद्रधनुष

इंद्रधनुष

1 min
514

हर आदमी के ख्वाबों में बनता है 

अरमानों का एक इंद्रधनुष 

जिसमें उम्मीद के रंग भरे जाते हैं

जिसे उमंगों के फूलों से सजाया जाता है 


आशा की किरणों से चमकता है ये इंद्रधनुष 

हिम्मत और मेहनत से इसे मुकाम तक ले जाया जाता है । 

कई बार बनता बिगड़ता है ये इंद्रधनुष 

कभी खिलता तो कभी पस्त होता है


दिल के समंदर में डूबता तैरता रहता है

अहसासों की नौकाओं पर सवार होता है

जब भी इसको ठेस लगती है 

दिल में कुछ टूटने का सा अहसास होता है।


ख्वाबों ख्यालों के इंद्रधनुष रोज सजाने हैं 

मंजिल तक यही इंद्रधनुष लेकर जाने हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action