STORYMIRROR

AMAN SINHA

Abstract Tragedy Action

4  

AMAN SINHA

Abstract Tragedy Action

रोटी

रोटी

1 min
232

भूख लगाती है कभी तो याद इसकी आती है

ना मि ले तो पेट में एक आग सी लग जाती है

राजा हो या रंक देखो इसके सब ग़ुलाम है

तीनो वक़्त खाने के पहले इसको करते सलाम है


चाहे सुखी या हो रूखी पेट को भर जाती है

अपने खातिर लोगों को ये राह से भटकाती है

पास जिसके ये रहे वो राज सब पर करता है

ये ना हो पेट में तो जुर्म भी करवाता है


कितना भी हो प्रेम सबमे इसके आगे फीका है

है चलाता ये सभी को सबपर वश इसका है

पाती पर पड़ा नहीं तो जंग भी करवाता है

चाहे कितना बड़ा हवन हो भंग ये करवाता है


दे सका ना बाप तो वो बाप रहता ही नहीं

स्वामी रहता है नहीं और नाथ रहता ही नहीं

इसके पीछे हाथ जोड़े सब खड़े हो जाते है

लम्बी कितनी भी रहे क़तार में लग जाते है


क्या भला और क्या बुरा इसके आगे कुछ नहीं

लूट लेना या लुटाना इसके खातिर सब सही

कौन आगे क्या बनेगा तय करता है यही

भूख जो मिटा दे सबकी वो “रोटी” है यही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract